
Raipur Crime News
Raipur Crime News -रायपुर में 48 घंटे के भीतर 4 हत्याएं: फावड़े से सिर फाड़ा, पति-पत्नी की नृशंस हत्या, पेट्रोल पंप मैनेजर पर चाकू से हमला
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले 48 घंटों के भीतर चार लोगों की हत्या ने सनसनी फैला दी है। अलग-अलग इलाकों में हुई इन घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहला मामला खमतराई से, दूसरा मंदिर हसौद से और तीसरा अभनपुर से सामने आया है। इन वारदातों में फावड़ा, चाकू और धारदार हथियारों का इस्तेमाल कर लोगों को मौत के घाट उतारा गया।
▶ पहला मामला: खमतराई में युवक की फावड़े से हत्या
खमतराई थाना क्षेत्र के गोवर्धन नगर स्थित सुभाष डेयरी में धनेश साहू उर्फ धन्नु (25) की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, धनेश अपने एक मित्र के साथ डेयरी की छत पर शराब पी रहा था। दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया और आरोपित ने फावड़े से उस पर 3-4 बार वार कर सिर फाड़ दिया। खून से लथपथ धनेश की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस संदेही पूनम मिश्रा की तलाश कर रही है।
▶ दूसरा मामला: मंदिर हसौद में पेट्रोल पंप मैनेजर की चाकू से हत्या
दूसरी घटना मंदिर हसौद क्षेत्र की है, जहां बुधवार देर रात पेट्रोल पंप पर काम कर रहे मैनेजर योगेश मिरी (26) पर दो बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। वारदात उस समय हुई जब आरोपी पेट्रोल भरवाने के बहाने आए और फिर पैसे लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर उन्होंने मैनेजर के गले पर चाकू से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले में एक अन्य कर्मचारी अनिल गायकवाड़ घायल हुआ है जिसका इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
▶ तीसरा मामला: अभनपुर में पति-पत्नी की नृशंस हत्या
तीसरी घटना रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र के बिरोदा गांव की है। बुधवार को वहां 62 वर्षीय भूखन ध्रुव और उनकी 60 वर्षीय पत्नी रुक्मणी ध्रुव की घर के अंदर हत्या कर दी गई। दोनों की लाशें उनके घर के अलग-अलग कमरों में पाई गईं। शरीर पर धारदार हथियार से हमला करने के स्पष्ट निशान थे। फिलहाल FSL और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच कर रही है। हत्यारे की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस संभावित संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
सवालों में कानून व्यवस्था, जनता में दहशत
रायपुर में एक के बाद एक हत्याओं ने पुलिस की सक्रियता और व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 48 घंटे के भीतर 4 लोगों की हत्या ने राजधानी को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस तीनों मामलों की गहनता से जांच कर रही है और अपराधियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।
इन्हें भी देखे –
