
Illegal Infiltrators Chhattisgarh
Illegal Infiltrators Chhattisgarh – छत्तीसगढ़ में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा लगातार गर्माता जा रहा है। भाजपा ने पहले विधानसभा में इस विषय को जोरदार तरीके से उठाया और अब सोशल मीडिया पर एक एआई जनरेटेड वीडियो पोस्ट कर कांग्रेस पर फिर से निशाना साधा है।
भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस शासन में प्रदेश में घुसपैठियों को शरण दी जा रही है। वीडियो में भाजपा ने लिखा है—”सुशासन की सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को अब छत्तीसगढ़ से सीधे बांग्लादेश डिपोर्ट करेगी।”
सुशासन की सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को अब करेगी छत्तीसगढ़ से सीधे बांग्लादेश डिपोर्ट pic.twitter.com/2e7C7a5rHI
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) July 15, 2025
इससे एक दिन पहले ही विधानसभा में भाजपा विधायकों अजय चंद्राकर, धरमजीत सिंह और भावना बोहरा ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए अवैध घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था।
अजय चंद्राकर ने दावा किया कि राज्य में लगभग 5000 बांग्लादेशी घुसपैठिए मौजूद हैं, जो आधार कार्ड, राशन कार्ड और पासपोर्ट जैसे दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकारी तंत्र के कुछ लोग इन घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं और डिटेंशन सेंटर की आवश्यकता जताई।
वहीं, विधायक धरमजीत सिंह ने रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान की मांग रखी, जबकि भावना बोहरा ने आधार और निवास प्रमाण पत्रों की गहन जांच की जरूरत पर जोर दिया।
विधायक सुशांत शुक्ला ने बेलतरा क्षेत्र में बांग्लाभाषी लोगों द्वारा आदिवासी ज़मीनों पर कब्जे और उनके अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप लगाया।
राजेश मूणत ने रायपुर के संजय नगर और टिकरापारा में बीएसयूपी मकानों में बाहरी लोगों के बसने की स्थिति पर सवाल उठाया।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने विधानसभा में जवाब देते हुए बताया कि राज्य के कई जिलों में घुसपैठियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने डिटेंशन सेंटर की आवश्यकता से इनकार करते हुए रायपुर में 100 सीटर बोर्डिंग सेंटर बनाने की घोषणा की। यहाँ चिन्हित घुसपैठियों को रखकर उन्हें बीएसएफ के हवाले कर डिपोर्ट किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि विशेष टास्क फोर्स (STF) का गठन किया गया है और एम-आधार ऐप के माध्यम से संदिग्धों की पहचान की जा रही है। अब तक कुल 19 मामले दर्ज किए गए हैं।
महामाया पहाड़ी पर कब्जे का मामला भी सदन में उठा।
अजय चंद्राकर ने पूर्व मंत्री टी.एस. सिंहदेव के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि महामाया पहाड़ी पर घुसपैठियों द्वारा कब्जा किया गया है और पश्चिम बंगाल “बांग्लादेश” में बदल गया है।
उन्होंने सवाल किया कि चार राज्यों को पार करके ये घुसपैठिए छत्तीसगढ़ तक कैसे पहुंच गए?
गृह मंत्री ने जवाब में कहा कि टोल-फ्री नंबर जारी कर जनता को जागरूक किया जा रहा है और “जय छत्तीसगढ़” अभियान के अंतर्गत सभी विधायकों से इसमें भाग लेने की अपील की गई है।
इन्हें भी देखे –
