
drunk teacher suspended
Drunk teacher suspended: स्कूल में नशे में पहुंचे प्रधान पाठक ने खुद को कमरे में किया बंद, BEO के आने के बाद खुला राज, तत्काल सस्पेंड
मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के सिंघनपुरी प्राथमिक विद्यालय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे शिक्षा विभाग को हिला दिया है। स्कूल के प्रधानपाठक सतनाम दास, शराब के नशे में स्कूल पहुंचे और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। यह घटना 10 जुलाई की है, जब सुबह स्कूल खुलते ही उनकी गतिविधियां संदिग्ध नज़र आने लगीं। हंगामा करते हुए उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया, जिससे पूरे स्टाफ और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों और शिक्षकों ने काफी प्रयास किए कि प्रधान पाठक दरवाजा खोलें, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। स्थिति गंभीर होती देख तत्काल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) प्रतिभा मंडलोई को जानकारी दी गई। बीईओ खुद मौके पर पहुंचीं और काफी समझाइश के बाद दरवाजा खुलवाया। अंदर की हालत देख अधिकारी भी चौंक गए। सतनाम दास की मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें पुष्टि हुई कि वे शराब के नशे में थे।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे न सिर्फ शिक्षा विभाग की साख को नुकसान पहुंचा है, बल्कि सरकारी शिक्षकों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर और बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) सीके धृतलहरे ने प्रधानपाठक सतनाम दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यह घटना बताती है कि शिक्षा जैसे जिम्मेदार पेशे में लापरवाही और अनुशासनहीनता अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इन्हें भी देखे –
