
photo- nwnews
Telugu Film Stars Betting Case: ईडी की बड़ी कार्रवाई, अवैध सट्टेबाजी ऐप के प्रचार में शामिल 29 फिल्मी सितारे, यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स पर केस दर्ज
हैदराबाद, 11 जुलाई 2025।
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों एक बड़ी कानूनी कार्रवाई की चपेट में है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने के आरोप में तेलंगाना के 29 चर्चित फिल्मी सितारों, यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई साइबराबाद पुलिस द्वारा 19 मार्च 2025 को दर्ज की गई FIR के आधार पर की गई है।
बड़े सितारों पर गंभीर आरोप
ईडी की जांच के दायरे में कई नामी फिल्मी हस्तियां आई हैं, जिनमें विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, मंचु लक्ष्मी, प्रकाश राज, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला, प्रणीता सुभाष, एंकर श्रीमुखी, श्यामला, यूट्यूबर हर्षा साई, बय्या सनी यादव और लोकल बॉय नानी जैसे लोकप्रिय कलाकार शामिल हैं। इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार कर जनता को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया।
शिकायत से खुला मामला
यह मामला तब सामने आया जब मियापुर निवासी व्यवसायी फणिंद्र शर्मा ने साइबराबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि इन ऐप्स को वैध गेमिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर दिखाकर आम जनता, खासकर मिडल क्लास और लोअर मिडल क्लास परिवारों को भ्रमित किया गया। शर्मा के अनुसार, इन ऐप्स के जरिए कई लोगों की जमा पूंजी डूब गई।
कानून के शिकंजे में सेलिब्रिटी
FIR और जांच के बाद ईडी ने इस मामले को मनी लॉन्ड्रिंग के संदिग्ध एंगल से देखा है। जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ सेलिब्रिटीज को इन ऐप्स के प्रचार के लिए बड़ी रकम दी गई थी, जिसे जांच एजेंसी अब खंगाल रही है। इससे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है।
इन्हें भी देखे –
