
Jio Network Down
Jio Network Down: रविवार शाम देशभर में यूजर्स को इंटरनेट और सिग्नल की दिक्कत, ग्राहक भड़के
नई दिल्ली, 6 जुलाई 2025:
रविवार शाम को रिलायंस जिओ (Reliance Jio) की सेवा अचानक पूरे देशभर में ठप हो गई। शाम करीब 8:10 बजे हजारों यूजर्स ने सिग्नल गायब होने और इंटरनेट बंद होने की शिकायत की। मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु समेत 10 से ज्यादा बड़े शहरों में लोगों के मोबाइल नेटवर्क अचानक बंद हो गए।
फोन में “Emergency Calls Only” का मैसेज आने लगा और कुछ में सिग्नल बार ही गायब हो गए। Downdetector वेबसाइट पर महज कुछ घंटों में 11,000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 81% यूजर्स ने “No Signal” और बाकी ने JioFiber कनेक्शन बंद होने की बात कही।
लगातार बढ़ रहे हैं आउटेज के मामले, Jio बना निशाने पर
यह पहली बार नहीं है जब Jio की सेवा इस तरह पूरे देश में बाधित हुई हो।
-
16 जून को केरल में नेटवर्क 12 घंटे तक पूरी तरह बंद रहा था।
-
इसके बाद 29 जून को गुजरात और
-
1 जुलाई को मध्य प्रदेश में 4G इंटरनेट बंद होने की शिकायतें सामने आई थीं।
हर बार कारण बना सॉफ्टवेयर अपडेट फेल्योर, लेकिन कंपनी ने कभी कोई स्पष्ट सफाई नहीं दी।
Jio की चुप्पी से नाराज़ यूजर्स
इतनी बड़ी परेशानी के बाद भी Jio की ओर से कोई आधिकारिक बयान, माफी या समाधान की घोषणा नहीं हुई। ग्राहक सेवा से संपर्क करने की कोशिश भी विफल रही—कॉल कनेक्ट नहीं हो पा रही थीं।
Jio की कस्टमर सर्विस से बस यही जवाब मिला कि “डिवाइस को रीस्टार्ट करें या एयरप्लेन मोड ऑन-ऑफ करें“। सोशल मीडिया पर इस प्रतिक्रिया को लेकर मजाक और नाराजगी दोनों देखी जा रही हैं।
यूजर्स ने जताई नाराजगी, सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आया Jio
X (पूर्व में ट्विटर), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर #JioDown ट्रेंड करने लगा।
लोगों ने लिखा:
-
“वर्क फ्रॉम होम यूजर्स फंसे हुए हैं।”
-
“Jio की सर्विस हर हफ्ते गिर रही है, भरोसे का संकट बढ़ा।”
-
“फिर मुआवजे के नाम पर 1GB डेटा देंगे, जो कभी मिलता ही नहीं।”
क्या बारिश बनी वजह?
ज्यादातर मामलों में मानसून के दौरान टावर को नुकसान होने से नेटवर्क डाउन होने की संभावना रहती है।
लेकिन 6 जुलाई को अधिकांश जगह मौसम साफ था, ऐसे में यह घटना Jio की तकनीकी विफलता को दर्शाती है।
निष्कर्ष:
Jio की सेवा में बार-बार आने वाली रुकावटों ने यूजर्स का भरोसा डगमगाया है। लगातार तीसरी बार बड़ी संख्या में लोग नेटवर्क और इंटरनेट से कट गए हैं, लेकिन कंपनी की चुप्पी अब सवाल खड़े कर रही है।
इन्हें भी देखे –
- रायपुर स्कूल में हेडमास्टर का शर्मनाक हरकत : महिला टॉयलेट में मोबाइल छिपाकर बनाता था वीडियो, 2 महीने से कर रहा था रिकॉर्डिंग
- बिहार: शादी के एक महीने बाद पति की हत्या, फूफा से अफेयर में पत्नी ने रचाई साजिश, झारखंड से बुलाए शूटर
