
छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती आंदोलन -: छत्तीसगढ़ में 57000 शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर 21 जून को रायपुर में प्रदेश स्तरीय महाआंदोलन
रायपुर, 21 जून 2025 — “मोदी की गारंटी – 57000 शिक्षक भर्ती” को जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ, कला संकाय संघ, और बीपीएड संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय महाआंदोलन का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिक्षा बचाओ आंदोलन रायपुर के कटोरा तालाब से मरीन ड्राइव तक एक विशाल रैली के रूप में निकलेगा और फिर मरीन ड्राइव पर विशाल धरना और प्रदर्शन किया जाएगा।
आंदोलन की मुख्य मांगें:
-
57000 शिक्षक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को तुरंत शुरू किया जाए (प्रधानमंत्री की गारंटी के अनुसार)
-
स्कूलों के 2008 सेटअप में युक्तियुक्तकरण के नाम पर 35000 पद समाप्त किए जाने का विरोध
-
प्रदेश के विभिन्न शासकीय विद्यालयों को बंद करने की नीति का विरोध
प्रदेशभर से हजारों डीएड/बीएड प्रशिक्षित युवा शामिल होंगे
इस महाआंदोलन में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से प्रशिक्षित डीएड-बीएड युवा, बीपीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थी और कला संकाय से जुड़े छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। आंदोलन को लेकर प्रदेशभर में व्यापक जनजागरण किया गया है।
धमतरी जिले के छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ के जिलाध्यक्ष मितेश सार्वा ने जिले के समस्त प्रशिक्षित युवाओं से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक आंदोलन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
मितेश सार्वा
जिलाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ, धमतरी
इन्हें भी देखे –
