
Israel Apologises: भारत का गलत नक्शा पोस्ट करने पर इस्राइली सेना ने मांगी माफी, सोशल मीडिया पर हुई तीखी आलोचना
इस्राइली रक्षा बल (IDF) ने भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को गलत तरीके से दर्शाने वाले नक्शे को पोस्ट करने के बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। इस नक्शे में जम्मू और कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया था, जिस पर भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
आईडीएफ की यह पोस्ट भारतीय सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा जताई गई नाराजगी के बाद आई। खासकर भारतीय राइट विंग कम्युनिटी नामक एक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से किए गए ट्वीट पर IDF ने सीधे प्रतिक्रिया दी और स्वीकार किया कि उनके द्वारा साझा किया गया नक्शा सीमाओं को सटीक रूप से नहीं दर्शा सका।
IDF ने कहा, “यह पोस्ट केवल क्षेत्रीय चित्रण के उद्देश्य से थी, लेकिन हम मानते हैं कि इसमें सीमा निर्धारण की सटीकता नहीं थी। हम इस गलती के लिए क्षमा चाहते हैं।” यह माफी पोस्ट किए जाने के लगभग 90 मिनट बाद दी गई।
भारतीय यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को व्यापक रूप से उठाया और कई ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू तक को टैग करते हुए कहा कि इस तरह की गलतियां भारत जैसे मित्र देश के प्रति असंवेदनशीलता दर्शाती हैं। एक यूजर ने लिखा, “अब आप समझेंगे कि भारत क्यों तटस्थ रहता है – कूटनीति में कोई वास्तव में आपका मित्र नहीं होता।”
IDF की ओर से जारी स्पष्टीकरण में कहा गया कि यह एक मानचित्र संबंधी त्रुटि थी और इसे जल्द ही हटा दिया गया।