
Israel Iran War -इजराइल का दोबारा ईरान पर हवाई हमला: जवाब में दागीं 150 मिसाइलें, ईरानी दावा- रक्षा मंत्रालय को बनाया निशाना
इजराइल ने लगातार दूसरे दिन ईरान के खिलाफ एयरस्ट्राइक की। शुक्रवार देर रात इजराइली फाइटर जेट्स ने ईरान के परमाणु ठिकानों को फिर से निशाना बनाया। इन हमलों में अब तक 78 लोगों की मौत और 350 से अधिक घायल होने की पुष्टि हुई है।
इसके जवाब में ईरान ने इजराइल पर 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। छह मिसाइलें राजधानी तेल अवीव में आकर गिरीं, जिसमें एक महिला की मौत और 63 अन्य घायल हो गए। ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि इन हमलों में इजराइल के रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाया गया।
हमले की आशंका के चलते इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया था। इससे पहले शुक्रवार सुबह 5:30 बजे इजराइल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हवाई हमला किया था, जिसमें छह परमाणु वैज्ञानिक और 20 से अधिक मिलिट्री कमांडर मारे गए।

ईरान का बयान: अब अमेरिका से बातचीत का कोई मतलब नहीं
हमलों के बाद ईरान ने अमेरिका के साथ चल रही न्यूक्लियर डील बातचीत को निरर्थक करार दिया है। ईरानी अधिकारियों ने अमेरिका पर इजराइल का खुला समर्थन करने का आरोप लगाया है। अब अमेरिका और ईरान के बीच होने वाला छठा दौर की वार्ता रद्द कर दी गई है।
24 घंटे में इजराइल-ईरान टकराव के 7 बड़े अपडेट:
-
इजराइल ने 200 फाइटर जेट्स से ईरान के कई ठिकानों पर हमला किया।
-
ऑपरेशन को ‘राइजिंग लायन’ नाम दिया गया।
-
हमले में ईरान के 6 वैज्ञानिक और 20 मिलिट्री कमांडर मारे गए।
-
ईरान ने पलटवार कर ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ ऑपरेशन शुरू किया और 150 मिसाइलें दागीं।
-
ईरान ने दावा किया कि उसने इजराइली रक्षा मंत्रालय को टारगेट किया।
-
पीएम नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर हालात की जानकारी दी।
-
डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को चेतावनी दी – अगर न्यूक्लियर डील नहीं की तो बड़ा हमला होगा।

ईरानी हमले में 2 की मौत, 20 घायल
इजराइल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट ने पुष्टि की है कि शनिवार सुबह ईरानी मिसाइल हमले में 2 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 3 की हालत गंभीर है। यह हमला सेंट्रल इजराइल की एक इमारत पर हुआ।
कई घर तबाह, लोग शेल्टर में
बैलिस्टिक मिसाइल हमलों के चलते सेंट्रल इजराइल में कई घरों को भारी नुकसान हुआ है। कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा है कि अब हालात नियंत्रण में हैं और लोग शेल्टर से बाहर निकल सकते हैं।
चीन का समर्थन, इजराइल की निंदा
संयुक्त राष्ट्र (UN) में चीन के डिप्लोमैट फू कांग ने इजराइल की कार्रवाई की आलोचना की है। UNSC की आपात बैठक में उन्होंने कहा कि चीन इजराइल द्वारा ईरान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के उल्लंघन की कड़ी निंदा करता है और आगे की सैन्य कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग करता है।
इजराइली सेना का दावा: ईरान ने फिर से शुरू किया हमला
इजराइली सेना ने जानकारी दी है कि ईरान ने दोबारा मिसाइल हमला शुरू किया है। उत्तरी इजराइल और गोलान हाइट्स में सायरन बजे हैं। लोगों को बम शेल्टर में रहने की सलाह दी गई है। वायुसेना मिसाइल हमलों को रोकने के लिए सक्रिय है।
2 thoughts on “इजराइल-ईरान संघर्ष: हवाई हमलों और 150 मिसाइलों की जंग में अब तक 80 से ज्यादा मौतें”