
Sonam Raghuvanshi murder case -सोनम रघुवंशी हत्या कांड में नया मोड़: राज कुशवाहा के चाचा का बड़ा बयान, कहा- “सोनम किसी भी हालत में उसे पसंद नहीं कर सकती”
इंदौर के चर्चित कारोबारी राजा रघुवंशी हत्या कांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब मुख्य आरोपी राज कुशवाहा के चाचा भूपेंद्र कुशवाहा ने एक चौंकाने वाला बयान देकर पूरे मामले में नया मोड़ ला दिया है। उन्होंने दावा किया कि राज और सोनम के बीच प्रेम संबंध की बातें केवल भ्रम हैं, और सोनम ने राज का इस्तेमाल किया है।

चाचा का दावा: “राज निर्दोष है, आर्थिक स्थिति भी कमजोर”
राज के चाचा भूपेंद्र ने कहा कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। राज सोनम के पिता की फैक्ट्री में काम करता था और उसी की कमाई से घर चलता था। ऐसे में एक अमीर परिवार की लड़की सोनम, राज को पसंद करे — यह कल्पना भी असंभव है। उन्होंने साफ कहा कि “सोनम किसी भी हालत में राज को पसंद नहीं कर सकती, उसे सिर्फ इस्तेमाल किया गया है।”

दादी का पक्ष: “राज को फंसाया गया है”
राज की दादी रामलली ने भी अपने पोते को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा कि राज ऐसा कोई अपराध नहीं कर सकता और उसे साजिश के तहत फंसाया गया है।
राज का परिवार मूलतः उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाने के रामपुर गांव का निवासी है। दादी ने बताया कि राज के पिता की ब्रेन ट्यूमर से पांच साल पहले मृत्यु हो चुकी है, और परिवार का पालन-पोषण राज की आमदनी से ही होता है।
राज की पारिवारिक पृष्ठभूमि
राज का बचपन गांव में बीता और करीब 10 साल पहले उसकी मां और तीन बहनें इंदौर आकर रहने लगी थीं। राज के ननिहाल बांदा जिले के राजापुर में एक शादी में शामिल होने के बाद उसकी मां और बहनें गांव लौट गई थीं। सोनम के पिता की फैक्ट्री में काम करने वाला राज, इस हाई-प्रोफाइल केस में कैसे शामिल हुआ — यह अब जांच का बड़ा विषय बन चुका है।

पुलिस ने कैसे खोजा सोनम का सुराग?
8 मई की रात को मेघालय पुलिस ने उप्र के ललितपुर जिले के चौकी गांव से आरोपी आकाश राजपूत (19) को गिरफ्तार किया। पुलिस को संदेह था कि सोनम रघुवंशी वहीं छिपी हुई है। पुलिस ने घर के कोने-कोने, यहां तक कि भूसे के ढेर तक में तलाशी ली, लेकिन सोनम वहां नहीं मिली।
पुलिस सोनम की तलाश में घंटों पूछताछ करती रही, पर कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार, पुलिस आकाश और उसके तीन परिजनों को हिरासत में लेकर शिलांग ले गई।
सोनम ने कुबूला जुर्म: “मैंने ही राजा को मरवाया”
मेघालय पुलिस का कहना है कि जब सोनम को सबूतों के साथ आमने-सामने बैठाया गया, तो वह टूट गई।
उसने कबूल किया कि हनीमून पर शिलांग ले जाकर राजा की हत्या की योजना उसी ने बनाई थी। पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज, खून से सने कपड़े, और रेनकोट जैसे सबूत थे।
राज कुशवाहा और तीन अन्य आरोपियों से आमना-सामना कराए जाने के बाद सोनम ने बताया कि इस साजिश में सभी शामिल थे।

सूटकेस, मंगलसूत्र और अंगूठी से खुला राज
मेघालय पुलिस के डीजीपी आई नोंगरांग ने बताया कि राजा और सोनम ने सूटकेस में मंगलसूत्र और अंगूठी छोड़ दी थी, जिससे पुलिस को सोनम पर शक हुआ।
पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने कहा कि आगे की पूछताछ से और परतें खुलेंगी।
कोर्ट ने पांचों आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
सोनम और अन्य चार आरोपी मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं। मंगलवार रात सोनम को शिलांग लाया गया, जबकि अन्य आरोपी बुधवार को पहुंचे।
कोर्ट ने सभी को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एसआईटी टीम ने क्राइम सीन रीक्रिएशन के लिए 10 दिन की रिमांड की मांग की थी।
इन्हें भी देखे –