
रायपुर में रह रहे 1800 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान हुई, केंद्र से निर्देश का इंतजार: SSP
रायपुर, 11 मई 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उम्मेद सिंह ने जानकारी दी है कि शहर में लगभग 1800 लोग पाकिस्तान के वीजा पर निवास कर रहे हैं। इनमें से दो नागरिक मुस्लिम समुदाय से और शेष हिंदू समुदाय से संबंधित हैं। सभी की पहचान कर ली गई है और अब केंद्र सरकार के निर्देशों की प्रतीक्षा की जा रही है।
एसएसपी ने बताया कि ये सभी लोग लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) के तहत भारत आए हैं और वर्तमान में रायपुर में रह रहे हैं। जुलाई माह में इन नागरिकों को वीजा विस्तार के लिए आवेदन देना होगा। उन्होंने कहा, “हमने सभी व्यक्तियों की पहचान पूरी कर ली है। जैसे ही केंद्र सरकार की ओर से कोई निर्देश प्राप्त होता है, उसके अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
निगरानी और नियमानुसार कार्यवाही की तैयारी
एसएसपी सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक इनमें से किसी व्यक्ति के खिलाफ किसी भी तरह की अवैध गतिविधि की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, सरकार की दिशा-निर्देशों के तहत इनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और संपूर्ण रिकॉर्ड तैयार किया गया है। उन्होंने कहा, “केंद्र से दिशा-निर्देश मिलते ही सभी आवश्यक कदम त्वरित रूप से उठाए जाएंगे।”
खुफिया एजेंसियों की सतर्कता
सूत्रों के अनुसार, राज्य और केंद्र की खुफिया एजेंसियां इन नागरिकों की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। हाल के वर्षों में देश में पाकिस्तानी नागरिकों की उपस्थिति को लेकर सख्ती बढ़ी है, जिसका असर अब छत्तीसगढ़ में भी दिखाई दे रहा है।
शरणार्थी नीति को लेकर असमंजस
यह भी उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान से आने वाले हिंदू शरणार्थियों के लिए भारत सरकार की नीतियां अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई हैं। ऐसे में रायपुर में रह रहे इन नागरिकों को लेकर भविष्य की स्थिति को लेकर प्रशासन पर जिम्मेदारी और सतर्कता दोनों का दबाव है।
छत्तीसगढ़ इनसाइड न्यूज़ के वाट्सअप ग्रुप में एड होने के लिए क्लिक करे
Source -NW News