1 september 2025 rules change जरूरी खबर! 1 सितंबर से बदलने जा रहे हैं ये नियम, जानें आपकी जेब और प्लानिंग पर असर
नई दिल्ली। हर महीने की तरह सितंबर 2025 की शुरुआत भी कई नए बदलाव लेकर आ रही है। बैंक, सरकार और वित्तीय संस्थान 1 सितंबर से कुछ ऐसे नियम लागू करने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब और वित्तीय प्लानिंग पर पड़ेगा। आइए जानते हैं 1 सितंबर से कौन-कौन से बदलाव लागू होंगे और इनका आप पर क्या असर होगा।
ITR फाइल करने की डेडलाइन
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस साल आयकर रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन बढ़ा दी है। अब बिना ऑडिट वाले टैक्सपेयर्स 15 सितंबर 2025 तक ITR फाइल कर सकते हैं। पहले अंतिम तारीख 30 जुलाई थी। जिन टैक्सपेयर्स के खातों का ऑडिट जरूरी होता है, उन्हें 31 अक्टूबर 2025 से पहले ITR फाइल करना होगा। इस बदलाव से लाखों टैक्सपेयर्स को राहत मिली है।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए UPS डेडलाइन
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत आने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अब 30 सितंबर 2025 तक यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) चुनने का मौका मिलेगा। पहले डेडलाइन 30 जून थी, लेकिन कम रिस्पॉन्स के चलते इसे 90 दिन और बढ़ा दिया गया। UPS खास तौर पर NPS वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए शुरू की गई पेंशन योजना है।
पोस्ट ऑफिस से जुड़ा बड़ा बदलाव
डाक विभाग (DoP) ने 1 सितंबर 2025 से बड़ा फैसला लागू किया है। अब से रजिस्टर्ड पोस्ट को स्पीड पोस्ट में मिला दिया जाएगा। यानी देश में अगर आप कोई रजिस्टर्ड पोस्ट भेजते हैं, तो उसकी डिलीवरी स्पीड पोस्ट सर्विस के जरिए होगी। अब अलग से रजिस्टर्ड पोस्ट सर्विस नहीं रहेगी।
क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने 1 सितंबर से अपने कुछ क्रेडिट कार्ड्स के रिवॉर्ड प्वाइंट प्रोग्राम में बदलाव किए हैं। अब कार्डधारकों को डिजिटल गेमिंग, सरकारी वेबसाइट और कुछ मर्चेंट प्लेटफॉर्म्स पर किए गए ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा। ऐसे में क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को अपने खर्च और रिवॉर्ड स्ट्रैटेजी को नए सिरे से प्लान करना होगा।
आधार कार्ड फ्री में अपडेट कराने की आखिरी तारीख
UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कराने की सुविधा बढ़ा दी है। अब लोग 14 सितंबर तक मुफ्त में आधार अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए पहचान और पते से जुड़े दस्तावेज UIDAI वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। समय-समय पर आधार अपडेट करना जरूरी है ताकि आपकी जानकारी सही और अपडेटेड रहे।

स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स
कुछ बैंक अपनी स्पेशल FD स्कीम्स की आखिरी तारीख सितंबर में खत्म कर रहे हैं।
-
इंडियन बैंक की 444-दिन और 555-दिन की FD स्कीम्स में निवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 है।
-
IDBI बैंक की 444-दिन, 555-दिन और 700-दिन की FD स्कीम्स में निवेश की आखिरी तारीख भी 30 सितंबर 2025 ही है।
👉 कुल मिलाकर, 1 सितंबर 2025 से लागू होने वाले ये बदलाव आपकी टैक्स प्लानिंग, रिटायरमेंट, बैंकिंग और रोजमर्रा की सर्विसेज़ पर सीधा असर डालेंगे। इसलिए इन बदलावों की जानकारी पहले से रखना बेहद जरूरी है।

