दिनांक 19 अप्रैल 2025 को छत्तीसगढ़ इनसाइड ने बस स्टैंड नगरी क्षेत्र की क्षतिग्रस्त नाली की समस्या को उजागर किया था, जो बीते कुछ वर्षों से कई वाहन मालिकों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई थी। उसी दिन एक वाहन का टायर पंचर भी हुआ, जिससे स्थिति की गंभीरता सामने आई। खबर का उद्देश्य प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करना था — और इसका असर भी देखने को मिला। उपाध्यक्ष श्री विकास बोहरा जी ने छ.ग. इनसाइड को धन्यवाद देते हुए आश्वासन दिया कि अगली सुबह तक मरम्मत पूरी हो जाएगी। वादे के मुताबिक, सुबह ही मरम्मत कार्य पूरा कर लिया गया, जिसके लिए नगरवासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष श्री बलजीत छाबड़ा जी और उपाध्यक्ष श्री विकास बोहरा जी का आभार व्यक्त किया है।