
धमतरी में हाथियों का आतंक एक बार फिर किसानों और ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। जिले के कई परिक्षेत्रों में दंतेल हाथियों के दलों का लगातार विचरण फसलों को तबाह और लोगों की जान को खतरे में डाल रहा है।
-हाथियों की चहलकदमी से बड़ी कृषकों की परेशानी धमतरी वनमण्डल के विभिन्न परिक्षेत्रों में अलग अलग घूम रहे दंतेल हाथी। विगत वर्षों से धमतरी जिला हाथियों से बहुत ज्यादा प्रभावित रहा है। हाथियों के दल के विचरण करने से फसल हानि जन हानि बढ़ती जा रही है। धमतरी जिला लगातार हाथियों से होने वाली समस्याओं से जूझ रहा है। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एनिमल अलर्ट ऐप सिस्टम एवं मुनादी के माध्यम से लोगो को लगातार हाथियों के संबंध में जानकारी देकर सुरक्षित रखने के प्रयास कर रहे है। वर्तमान में 2 दंतेल हाथी केरेगांव एवं दक्षिण सिंगपुर परिक्षेत्र की सीमा पर विचरण कर रहा है, 2 दंतेल हाथी बिरगुड़ी एवं नगरी परिक्षेत्र की सीमा पर भड़सिवना के जंगल में विचरण कर रहा है एवं 3 दंतेल हाथी नगरी एवं दुगली परिक्षेत्र की सीमा पर साईं सील के जंगलों में विचरण कर रहा है। हाथियों से अलर्ट ग्रामों की सूची विभाग द्वारा जारी की गई है जिसमें भड़सीवना, सातबाहना, राजपुर, दाबगांव गोरसानाला, बांसपानी, टांगापानी, कुर्मैया, दलदली अ, गजकन्हार, दलदली ब, तुमबाहरा ,गजकनहार, चारगांव कल्लेमेटा जबर्रा आदि है। वन विभाग द्वारा आम जनता को हाथियों से दूरी बनाकर सुरक्षित रहने की अपील की गई है।